यमुनानगर। (प्रभजीत सिंह) हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि गांव भम्भौली के कृष्ण चंद को चारा काटते समय उनका हाथ कट गया। इसके मुआवजे के तौर पर उन्हें 125000 रुपये का चेक, रविंद्र कुमार गांव बिजौली को उंगली कटने पर 37500 रुपये का चेक, जरनैल काठगढ़ को उंगली कटने पर 37500 रुपये का चेक, तसीम खान गांव बिजौली को उंगली कटने पर 37500 रुपये का चेक भेंट किया गया।शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत मार्केट कमेटी बिलासपुर के सौजन्य से यह चेक इन चार लोगों को प्रदान किए गए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि भाजपा सरकार हर समय जरूरतमंद पात्र लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, चाहे फिर वह किसी भी वर्ग का व्यक्ति क्यों ना हो। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि वह अपनी जनता के लिए चौबीसों घंटे उनके बीच हर समय मौजूद है, कोई भी व्यक्ति उनसे मिल सकता है उसकी सहायता की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश दमोपुरा ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी,मार्केट कमेटी सचिव संतकुमार सैनी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता गुलशन अरोडा़,  गौरव गोयल, दिनेश पराशर, कुनाल भारद्वाज, राहुल गढ़ी बंजारा, संजीव गुप्ता, अभिषेक आदि साथ रहे।
Attachments area