जगदीश कलसोतरा, नवांशहर:
जेडी जैन वरिष्ठ अधिवक्ता, चेयरमैन एस एस जैन सभा बंगा ने, स्वामी रूप चंद जैन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 56 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ग्रेड चार स्टाफ को कंबल वितरित किए।
वरिष्ठ अधिवक्ता का जताया आभार Distributed Blankets To Employees
मंजू मोहन बाला, प्रधानाचार्य ने स्कूल की तरफ से जेडी वरिष्ठ अधिवक्ता जैन का अभार जताया कि वे स्कूल के दर्जा चार कर्मचारियों का धयान रखते है। मंजू ने कहा कि जेडी जैन बहुत लंबे समय से स्कूल संगठन से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष कमल जैन प्रबंधक संजीव जैन, एसएस जैन सभा अध्यक्ष शिवलाल जैन, सचिव रोहित जैन और उनके पुत्र संजीव जैन अधिवक्ता भी उपस्थित थे।
Also Read: SBI ATM Cash Tansaction Rules एसबीआई एटीएम के बदले नियम, अब करना होगा ये