Punjab News (आज समाज) एसबीएस नगर : दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार उनके कल्याण एवं पुनर्वास के लिए कार्य कर रही है, जिसके तहत जिला शहीद भगत सिंह नगर में निःशुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम व बलाचौर, सरोआ, बंगा, और, ब्लॉक नवांशहर में आयोजित किया जाएगा l पहला शिविर आज रविदास गुरुद्वारा, गांव जुन्ना, ब्लॉक बलाचौर में आयोजित किया गया है। इस शिविर में समारोह में बलाचौर की विधायक श्रीमती संतोष कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
शिविर का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगता सशक्तिकरण विभाग के तहत कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) और जिला प्रशासन, शहीद भगत सिंह नगर की भागीदारी से किया गया था।
विधायक संतोष कटारिया ने बताया कि इस शिविर के दौरान जिले में प्रथम स्क्रीनिंग समारोह में चिन्हित लाभार्थियों को सरकारी योजना के तहत एलिम्को द्वारा निर्मित कुल 89 सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 15 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 11 ट्राइसाइकिल, 13 व्हीलचेयर शामिल हैं।
12 पैरालंपिक और बीटीई के लिए ब्रेल किट, 01 ब्रेल स्लेट, 01 मोबिलिटी केन, 08 बैसाखी, 02 केन, 05 प्रोस्थेटिक्स और कैलिपर्स दिये गये। इस प्रकार ब्लॉक बलाचौर में लाभार्थियों को 10,53,000/- रुपये का सामान वितरित किया गया है।