Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र 

0
349
बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित करते प्रयास श्रीबालाजी संस्था के सदस्य।
बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित करते प्रयास श्रीबालाजी संस्था के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendergarh News,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : शहर की सामाजिक संस्था प्रयास श्रीबालाजी संस्था द्वारा गत एक माह से नए पुराने गर्म वस्त्र वितरण अभियान जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में महाराणा प्रताप चौक के पास संस्था द्वारा संचालित सिलाई सेंटर व झुग्गी पाठशाला में बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। इस अवसर पर उपस्थित संस्था सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि हमें अपनी नेक कमाई में से जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए । हमारी संस्कृति में दान का विशेष महत्व है और ये समय स्थिति के अनुसार दिया जाए तो सबसे बेहतर होता है ।

इस वक्त सर्दी के मौसम में जो झुग्गी बस्ती में रखते हैं उनके लिए गर्म वस्त्र की विशेष जरूरत है ।संस्था सचिव सज्जन सिंह ने बताया कि संस्था हर वर्ष दीपावली के बाद ही नए व पुराने वस्त्र एकत्रित करने लग जाती है । संस्था से जुड़े सैकड़ों साथी इस पुनीत कार्य में सहयोग करते हैं । जैसे ही सर्दी प्रारंभ होताी है जरूरत के अनुसार के विभिन्न जिलों में संस्था के सदस्य इन वस्त्रों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में लग जाते हैं आम जन से यह प्रार्थना है कि वह अपनी ने कमाई से संभव सहयोग करें। इस अवसर पर संस्था प्रमुख मनोज, संदीप, धीरज आदि का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें  : The Struggle To Empower Women: महिलाओं को सशक्त बनाने के संघर्ष की मशाल थामने वाली महिला का नाम है सावित्री देवी फूले- मनोज गौतम