Distribute Track Suits to Students: श्री नर नारायण सेवा समिति कैथल ने छात्रों को ट्रैक सूट बांटे

0
720
Distribute Track Suits to Students

आज समाज डिजिटल, कैथल:

Distribute Track Suits to Students : श्री नर नारायण सेवा समिति कैथल व आर्य उच्च कन्या विद्यालय की कक्षाओं में लीनस दिशा क्लब द्वारा 72 ट्रैक सूट वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए विद्यार्थियों ने समूह गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद विद्यार्थियों ने तरह-तरह की कविताएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया।

Read Also : HR Cooperation and Justice Minister Om Prakash Yadav: परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे ओम प्रकाश यादव

दिशा क्लब की प्रधान ने की विद्यार्थियों की सराहना Distribute Track Suits to Students

दिशा क्लब की प्रधान वीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों की काफी सराहना की और श्री नर नारायण सेवा समिति कैथल के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने समिति द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों को एक सकारात्मक सोच बताया जो समाज के उत्थान में काफी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

Also Read : Aus vs Eng Ashes 2021, Propose During Match क्रिकेट मैदान पर ही मिले दो दिल, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रिलयाई लड़की को किया प्रोपज़

समिति के प्रधान राजेश गोयल ने आए हुए सभी मेहमानों का सहयोग देने पर हृदय से आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन प्रो मनोज बंसल ने किया। इस कार्यक्रम में अलका सेक्रेटरी, सुमन मित्तल, नीलम बंसल, अलका मेहता, पंकज बिंदलिश, किरण मैडम उपस्थित रहे।

Also Read : Sharjah New Weekend Days : UAE में कर्मचारियों को मिलेगा ढाई दिन का वीक ऑफ, 1 जनवरी 2022 से नया नियम होगा लागू

Connect With Us: Twitter Facebook