Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

0
800
Distribute sweaters to Needy Children 

Distribute sweaters to Needy Children 

संजीव कौशिक, रोहतक:

आज आदर्श युवा क्लब गढ़ी बोहर द्वारा गांव के सरकारी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के कपड़े और स्वेटर जर्सियां वितरित की गई। जिसमें 30 लडके व 30 लड़कियां शामिल थी।

संगठन लगातार कर रहा प्रयास

इस अवसर पर आदर्श युवा क्लब के प्रधान भारत नांदल ने कहा कि समाज व गांव के उत्थान के लिए यह संगठन लगातार प्रयास करता रहेगा। इससे पहले भी क्लब द्वारा पौधारोपण, साफ-सफाई आदि सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं। इस अवसर पर नांदल खाप के महासचिव संजीत नांदल ने स्कूल में साफ-सुथरे शौचालय, अच्छी पेयजल व्यवस्था तथा स्कूल में अनुशासन के लिए राजरूप राठी और दूसरे अध्यापकगणों का धन्यवाद किया। जल्द ही स्कूल में एक आधुनिक लाइब्रेरी चालू करने पर भी विचार विमर्श किया गया।

ये लोग रहे उपस्थिति Distribute sweaters to Needy Children

इस मौके पर सुक्रम सिंह, रामऋषि, राकेश नांदल, दीपक नांदल, संदीप नांदल, विनोद नांदल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook