Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

0
130
Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या
Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

आरोपियों ने घर में घुसकर किया हमला, तेजधार हथियारों से तीन युवकों को काटा

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : किसी ने नहीं सोचा होगा की बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे चलाने से शुरू हुआ विवाद आखिर में खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लेगा और इस विवाद में तीन युवकों की हत्या हो जाएगा। लेकिन ऐसा ही हुआ पंजाब के गढ़शंकर के गांव मोरावाली में जहां शनिवार को तीन युवकों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के साथ साजिश कर रहा केंद्र : कंग

पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि 26 अक्तूबर को गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की बहन की शादी थी। शादी की रात जागो की रस्म के दौरान मृतक युवकों ने उनके घर के सामने जाकर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाए थे। इसकी शिकायत गुरप्रीत सिंह के परिवार ने पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके शनिवार को जब दोनों गुट आमने सामने हुए तो उनके बीच खूनी संघर्ष हुआ, जो तीन युवकों की मौत के साथ खत्म हुआ।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

परिजनों ने अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गुरप्रीत सिंह अपने साथियों के साथ एक राजनीतिक पार्टी की रैली में जाने के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही वह घर 100 मीटर की दूरी पर पहुंचे तो दूसरे गुट के मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के घर के बाहर उनकी झड़प हो गई। इसके बाद गुरप्रीत सिंह ने साथियों के साथ मनप्रीत सिंह के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, सुखतियार सिंह उर्फ सुक्खा और शरनदीप सिंह पर तेजधार हथियारों से वार किए। घर के बाहर खड़े उनके दो बुलेट मोटरसाइकिल भी तोड़ दिए। इसके बाद गुरप्रीत सिंह के साथी वहां से फरार हो गए। लोगों ने गंभीर रूप से घायल मनप्रीत सिंह, सुखतियार सिंह और शनरदीप सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी