वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर। डीजे पर नाचते हुए अचानक गाना बदले जाने पर युवक गुस्से में आ गया। इसके बाद उसने उस व्यक्ति के साथ बहस शुरू कर दी लेकिन समारोह में शामिल लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को सुलझा दिया। परंतु उसने मन में रंजिश बनाए रखी। कार्यक्रम के दौरान ही उसने अपने साथियों को वहां पर बुला लिया। इसके बाद वह कार में बैठकर उस व्यक्ति का इंतजार करने लगे।
जैसे ही वह समारोह स्थल से बाहर निकलकर अपने घर की तरफ जाने लगा तो आरोपियों ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान व बुरी तरह से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान परशुराम नगर निवासी करीब 40 वर्षीय अमर के रूप में हुई है, जो ढोली है और समारोह में शिरकत करने आया था। पुलिस ने राजबीर, मोना, भट्टी, गगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह बोले पुलिस अधिकारी
चौकी फोकल प्वाइंट के प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि परशुराम नगर में शादी समारोह के दौरान अमर आया था। वहां पर राजबीर, मोना, भट्टी, गगन आए थे। इस दौरान वहां खाना खाने के दौरान थोड़ी बहस हुई। बाद में डीजे पर सारे नाचने लगे तो वहां पर गाने लगाने को लेकर लड़ाई हो गई। शादी में मौजूद लोगों ने मामला सुलझा कर दोनों को वापस भेज दिया। राजबीर ने मन में रंजिश रखी और अपने साथी बुला लिए।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जैसे ही अमर समारोह से बाहर निकला, तो उक्त युवकों ने कार से उसे टक्कर मार दी और फरार हो गए। टक्कर में अमर के साथ चल रहा एक और युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। चौकी प्रभारी राजिंदर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : जनवरी के दूसरे सप्ताह शुरू हो सकता है पंजाब विस का सत्र
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : चलने-फिरने के बाद अब बैठने में भी असमर्थ हुए डल्लेवाल