जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, टीहरा के उप प्रधान सुखदेव व पूर्व प्रधान अजय शर्मा का बयान Disobeying Order Of The Supreme Court
आज समाज डिजिटल, ऊना:
Disobeying Order Of The Supreme Court: ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टीहरा के एक घर तक सड़क सुविधा न होने के वायरल वीडियो पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, टीहरा के उप प्रधान सुखदेव व पूर्व प्रधान अजय शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा है कि रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से सड़क निकालना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है।
Read Also: 25 Bikes Burnt: बजाज के शोरूम में लगी भीषण आग, 25 मोटरसाइकिल जल कर राख
वन विभाग के अनुमति न देने से ठंडे बस्ते में सड़क निर्माण का काम Disobeying Order Of The Supreme Court
उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, उस वीडियो में साफ तौर पर कच्ची सड़क दिख रही है लेकिन यहां पर पक्की सड़क का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली पंचायत ने भी परिवार की सुविधा को देखते हुए सड़क निकालने का प्रयास किया था, लेकिन वन विभाग ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसकी वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला गया।(Disobeying Order Of The Supreme Court)
उन्होंने कहा कि पंचायत इस परिवार की समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है, उम्मीद है कि कोई न कोई रास्ता अवश्य निकलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सरकार के पास धन व इच्छाशक्ति का कोई अभाव नहीं है, लेकिन तकनीकी आधार पर निर्माण कार्य में समस्याएं हैं।
Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य
Read More : Cyber Fraud Case in Sampla सरकारी स्कूल का मास्टर बता फर्नीचर विक्रेता से साइबर ठगों ने ठगे 92 हजार
Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य
Connect With Us : Twitter Facebook