भिवानी : पीटीआई को बर्खास्त कर स्कूली स्तर के खिलाडियों के भविष्य को धकेला अंधेरे में : दिलबाग जांगड़ा

0
564

पंकज सोनी, भिवानी :
एक तरफ जहां ओलंपियन खिलाड़ी भी यह मान रहे है कि किसी भी अच्छे खिलाड़ी की नींव उसके स्कूल स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताएं ही चयन करती है, वही दूसरी तरफ खिलाडियों को स्कूली स्तर पर तैयार करने वाले पीटीआई को ही प्रदेश सरकार ने घर का रास्ता दिखा दिया, जो कि देश व प्रदेश के खिलाडियों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सच में खेलों व खिलाडियों की सच्ची हितैषी है तो स्कूली स्तर पर खिलाडियों को तैयार करने वाले पीटीआई को बहाल करें। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष बहाली की मांग को लेकर पिछले 421 दिनों से जारी बर्खास्त पीटीआई के धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पीटीआई को बर्खास्त करके ना केवल 1983 परिवारों को भूखा मारने का काम किया है, बल्कि प्रदेश के स्कूली स्तर के खिलाड़ियों के भविष्य को भी अंधकार में धकेला है। उन्होंने कहा कि पीटीआई ही स्कूली स्तर के खिलाडियों को तैयार करते है, जो कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम विश्व पटल पर चमकाते है। उन्होंने कहा कि ओलंपियन खिलाडियों ने भी माना है कि किसी भी खिलाड़ी की शुरूआत स्कूली स्तर पर ही बेहतर तरीके से हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने पीटीआई को बर्खास्त कर दिया, जो कि खिलाडियों व देश के साथ अन्याय है। दिलबाग जांगड़ा कहा कि यदि भाजपा सरकार खेल व खिलाडियों की हितैषी है तो बर्खास्त किए गए पीटीआई को फिर से बहाल करें, ताकि पीटीआई फिर से स्कूलों में तैनात होकर देश के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि जब तक 1983 पीटीआई की बहाली नहीं हो जाती, उनका संघर्ष जारी रहेगा। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर सुनील जांगड़ा, नीतू रानी, कर्मजीत, उदयभान रहे। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान विरेंद्र घणघस, जिला महासचिव विनोद पिंकू, जरनैल सिंह पीटीआई, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, बलजीत तालु, सतीय यादव, अनिल तंवर, बिजेंद्र सिंह, राजपाल यादव, सुरेंद्र सिंह घुसकानी, सुरेंद्र सिंह, राजेश कितलाना, विनोद वैद, राजकुमार जांगड़ा, राजकुमार बासिया, मीरा देवराला, बाला पालवास, निर्मला, दर्शना, सुशीला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।