Disha Divyang School : एसबीआई ने दिशा दिव्यांग स्कूल में 2 एलईडी टीवी, इनवर्टर व बैटरी सेट और 1 कम्प्यूटर दिया 

0
318
Disha Divyang School
Disha Divyang School
Aaj Samaj (आज समाज),Disha Divyang School, पानीपत : पानीपत। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पानीपत के दिशा दिव्यांग स्कूल में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई व विकास के लिए 2 एलईडी टीवी, इनवर्टर व बैटरी सेट और 1 कम्प्यूटर दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक (पानीपत)  रमा शंकर, मुख्य प्रबंधक भूपेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक सुमित, प्रधानचर्या शीना शर्मा व विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।