Discussion on Sharad Pawar’s name for the post of President: राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार के नाम पर चर्चा

0
217

साल 2022 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसके लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नाम की चर्चा तेज हो गई है। इस विषय पर शिवसेना ने भी अपने विचार रखे। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आगामी राष्टÑपति चुनावों के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार के नाम कहा कि राजनीति पार्टियों को इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2022 तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए हमारी तरफ पर्याप्त संख्या होगी। बता दें कि शरद पवार ने महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। राउत ने कहा कि शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं। मुझे लगता है कि 2022 में होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए सभी राजनीतिक दलों को उनके नाम पर विचार करना चाहिए।