Discussion on pollution in Lok Sabha, Trinamool MP arrived wearing masks: लोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा, मास्क पहनकर पहुंचीं तृणमूल सांसद

0
678

नई दिल्ली। आज लोकसभा में प्रदूषण को लेकर चर्चा हुई। हाल के दिनों में लगातार प्रदूषण बढ़ा है। दिल्ली में तो प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आज प्रदूषण पर चर्चा के लिए संसद में पश्चिम बंगाल के बारासात से टीएमसी सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार मास्क पहनकर पहुंची। जैसे ही उन्होंने मास्क पहनकर पॉल्यूशन पर बोलना शुरू किया और जब साथी सांसदों ने उन्हें मास्क हटाने को कहा तो उन्होंने मास्क उतरा दिया। उन्होंने पॉल्यूशन पर बोलते हुए केन्द्र मंत्री से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की तरह क्या हम स्वच्छ हवा मिशन लॉन्च कर सकते हैं। क्या हमें स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार सुनिश्चित नहीं किया जाना चाहिए?’ उन्होंने कहा कि दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 9 भारत में हैं। भारत दौरे पर आए एक प्रधानमंत्री ने प्रदूषण को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी की, जो काफी हतोत्साहित करने वाला है। हमें एक—दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय मिलकर समस्या का हल खोजना चाहिए। यह हमारे देश, बच्चों और भविष्य का सवाल है।
लोकसभा में पॉल्यूशन में चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि दुनिया में 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत के हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर साल प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है तो इस सदन से उसे न्याय दिलाने के लिए आवाज क्यों नहीं उठती। क्यों लोगों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। यह गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि आज इस सदन से पूरे देश में संदेश जाना चाहिए कि प्रदूषण की समस्या को लेकर हम चिंतित है। ये सिर्फ वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है। यह हमारी नदियों, लेख हो वो बहुत प्रदूषित हो रहे हैं। उन्होंने काह कि जब बीजिंग जो दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था जब वो अपनी हवा को साफ कर सकता है तो हम क्यों नहीं।