Aaj Samaj (आज समाज), Discussion On No-Confidence Motion, नई दिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पिछले कल यानि मंगलवार को लोकसभा में चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस की तरफ से पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की, वहीं बीजेपी की ओर से डॉक्टर निशिकांत दुबे पहले वक्ता थे। पहले कहा गया था कि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी बोलेंगे। गौरव गोगोई अविश्वास प्रस्ताव पर 35 मिनट बोले। उन्होंने मणिपुर हिंसा से लेकर विदेश नीति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कहा कि प्रस्ताव लाने का मकसद प्रधानमंत्री का मौन तोड़ना है।
सोनिया का एक मकसद- बेटे को सेट करना, दामाद को भेंट करना
बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया गांधी का एक ही मकसद है- बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को आईना दिखाने की कोशिश की और इस दौरान सदन में खूब हंगामा हुआ। गौरव गोगोई ने कहा, हमारे पीएम मोदी से तीन सवाल हैं, पहला वह अभी तक मणिपुर क्यों नहीं गए? उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर बोलने के लिए 80 दिन का समय लिया और जब बोले तो केवल 30 सेकेंड? गौरव गोगोई ने यह भी पूछा कि अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्यों नहीं हटाया गया है?
अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी : गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी है। यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था। हमने यह प्रस्ताव इसलिए पेश किया कि हमारा सरकार में विश्वास नहीं है। हम मणिपुर पर न्याय चाहते हैं। प्रधानमंत्री को स्वीकारना होगा कि डबल इंजन की सरकार मणिपुर में विफल हो गई है और यही कारण है कि राज्य में 150 लोग मारे गए और करीब 5000 घर जला दिए गए हैं। साथ ही मणिपुर में इस समय 60 हजार लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं और 6500 एफआईआर दर्ज हुई हैं।
हो सकता है राहुल देर से सोकर उठे, इसलिए चर्चा नहीं की : निशिकांत दुबे
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, हमें लगा था कि राहुल गांधी चर्चा की शुरूआत करेंगे लेकिन लगता है वह बोलने के लिए तैयार नहीं थे, हो सकता है कि वह देर से सोकर उठे होंगे। मणिपुर पर दुबे ने कहा, मैं खुद मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं। मेरे रिश्तेदार जो सुरक्षाबल में उच्च पद पर थे, वह उग्रवादी हमले में अपना पैर गंवा दिया था। उन्होंने कहा, यह अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाया गया? सोनिया जी यहां बैठी हैं और मुझे लगता है कि वह दो चीजें करना चाहती हैं- बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना। यह अविश्वास प्रस्ताव भी इसी मकसद से लाया गया है।
सजा पर केवल रोक, अब तक फैसला नहीं
दुबे ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर केवल रोक लगाई है और अब तक फैसला नहीं दिया है। राहुल कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, दूसरा वह कहते हैं कि सावरकर ने 28 साल जेल में बिताए, आप कभी सावरकर नहीं बन सकते। दुबे ने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में बैठे कुछ ही लोग ‘इंडिया’ की फुल फॉर्म बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे से लड़ रही हैं लेकिन इसके बावजूद केंद्र में गठबंधन कर रही हैं। लालू यादव को हमने नहीं कांग्रेस ने जेल जेल भेजा। शरद पवार को किसने बर्खास्त किया। जदयू को सबसे ज्यादा फंड मैंने दिलवाया।
विपक्ष आशंकाओं से भरा, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाए : मोदी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक की। उन्होंने कहा कि विपक्ष आशंकाओं से भरा है और वह यह बात दिखाने के लिए ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। कुछ लोग कह रहे थे कि 2024 से पहले राज्यसभा में वोटिंग सेमीफाइनल है और सोमवार को सेमीफाइनल हो गया। नतीजा सबके सामने है। पीएम ने कहा, उन पार्टी सांसदों का शुक्रिया, जिन्होंने यह सेमीफाइनल जीत लिया। बता दें कि सोमवार को सरकार के पक्ष में ज्यादा मतदान होने के बाद दिल्ली सेवा विधेयक पारित हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं उन्होंने वंशवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्ट राजनीति से इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पूरे सत्र के लिए सस्पेंड
विपक्षी दलों ने राज्यसभा में भी हंगामा किया। राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने को लेकर निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था।
यह भी पढ़ें :
- Nuh Violence Rohingya Connection: दो रोहिंग्या गिरफ्तार, जानिए किस तरह म्यांमार से असम, दिल्ली फिर नूंह पहुंचे
- Pepperfry CEO अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन
- Parliament Monsoon Session: हंगामे के चलते लोकसभा 12 बजे तक स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा
Connect With Us: Twitter Facebook