औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए : सौंद
Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के विकास में उद्योगों व उद्योगपतियों की अहम भूमिका है। जितना ज्यादा औद्योगिक निवेश प्रदेश में होगा उतनी ही तेजी से प्रदेश का विकास संभव होगा। यह कहना है प्रदेश के उद्योग और वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद का जो प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के तहत उच्चाधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
इस मौके पर सौंद ने फोकल पॉइंट्स के जल्द कायाकल्प के लिए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार का मकसद पंजाब में औद्योगिक निवेश बढ़ाना है और जब तक व्यापारियों और उद्योगपतियों को औद्योगिक क्षेत्रों में फोकल पॉइंट्स में उच्च स्तर की सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक लक्ष्य पूरे नहीं किए जा सकते। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके पंजाब के सभी फोकल पॉइंट्स सभी सुविधाओं के साथ लैस होने चाहिएं।
निवेशक दिखा रहे पंजाब में निवेश के लिए रूचि
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुत से निवेशक पंजाब में नए उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं लेकिन कुछ विभागों में उन्हें अनुमतियां लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सौंद ने निर्देश दिए कि जमीन प्राप्त करने से लेकर, आॅनलाइन अनुमतियां लेने तक और किसी भी उद्योग की स्थापना तक सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ ऐसे निवेशकों की मदद करें और यदि किसी स्तर पर कोई समस्या आती है तो उनके ध्यान में लाया जाये ताकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बताकर ऐसे मसले हल किए जा सकें।
इस क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित करने पर जोर
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के साथ लगता पंजाब का क्षेत्र बहुत रमणीक और खूबसूरत है जिसे पर्यटन के लिए विकसित किया जा सकता है। उन्होंने इस मकसद के लिए कोई उचित योजना तैयार करने की भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस मीटिंग का मुख्य मकसद विभिन्न विभागों में बेहतर तालमेल बनाना था ताकि व्यवसायिकों को हर तरह की अनुमतियां लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। मीटिंग में उद्योग, इंवैस्ट पंजाब, ग्रामीण विकास और पंचायत, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों आदि विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Punjab News : आशीर्वाद योजना के तहत 30.35 करोड़ रुपए जारी : डॉ. बलजीत कौर
ये भी पढ़ें : Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी