Discount: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक का अपना एक अलग स्थान है। ये नॉर्मल बाइक से अलग होती हैं और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है। हालांकि अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप कावासाकी (Kawasaki) की स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में जान सकते हैं। जिनपर इस महीने कंपनी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Kawasaki Ninja 650 और Kawasaki Vulcan S, इन दोनों बाइक्स पर आपको इस महीने भारी डिस्काउंट मिल जाता है। कंपनी अपनी बाइक Kawasaki Vulcan S पर जहाँ 60 हजार रुपये तक के ऑफर दे रही है। वहीं Kawasaki Ninja 650 बाइक पर करीब 30 हजार रुपये के बेनेफिट्स उपलब्ध करा रही है।
अगर आपको इन दोनों में से किसी बाइक को खरीदना है, तो यह आपके लिए एकदम सही मौका है। क्योंकि इस महीने आप इन बाइक्स को खरीद कर अपने काफी पैसे बचा सकते हैं। आपको बता दें ये दोनों बाइक्स 7.10 लाख रुपये और 7.16 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में आती हैं।
कंपनी की बाइक Kawasaki Ninja 650 में 649 cc का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन लगा है। जिसकी क्षमता 68 पीएस का पावर और 64 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और इसमें आपको 30kmpl का माईलेज मिल जाता है।
Kawasaki Vulcan S के इंजन की बात करें तो इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 649cc का 4-स्ट्रोक डीओएचसी इंजन मिलता है। यह इंजन 7500rpm पर 59.9hp की अधिकतम पावर और 6600rpm पर 62.4Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें भी कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। इसके माईलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में यह 16 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसका फ्यूल टैंक 14 लीटर का है।
यह भी पढ़ें: Airtel Thanks App: ऐप से होगा रिचार्ज कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…