Discipline And Health Based Program : छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व : प्राचार्य मनीष घनगस

0
205
Discipline And Health Based Program
Discipline And Health Based Program
Aaj Samaj (आज समाज),Discipline And Health Based Program, पानीपत: आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अनुशासन व स्वास्थ्य पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन वन्दना से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य मनीष घनगस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर वंदना करते हुए विद्यार्थियों का मनमोहक नजारा है जहां अनुशासन कण कण में हर पल झलकता है छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है । इसके बिना सफल जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

स्वास्थ्य हमारे लिए ईश्वर का उपहार

अनुशासन का मतलब यह नहीं है कि आप अपनी इच्छा अनुरूप अपना जीवन नहीं जी पाएंगे। इसका मतलब यह  होता है कि आपको हर कार्य समय पर व्यवस्थित तरीके से करना होता है। एक अनुशासित व्यक्ति ही अपना परिवार समाज और देश का कुशल नेतृत्व कर सकता है। स्वास्थ्य हमारे लिए ईश्वर का उपहार है। स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ विचारों का निर्माण होता है। अच्छा स्वास्थ्य ही हम बीमारियों से दूर रहता है और हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। यह हमारे जीवन का सबसे वास्तविक धन है। किसी ने सही कहा है – धन गया तो कुछ नहीं गया, लेकिन स्वास्थ्य गया तो सब कुछ चला गया अर्थात स्वास्थ्य उत्तम धन एवं सर्वोपरि धन है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।