Himachal News : आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के मुताबिक मिले सहायता : जयराम ठाकुर

0
48
आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के मुताबिक मिले सहायता : जयराम ठाकुर
आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के मुताबिक मिले सहायता : जयराम ठाकुर
Himachal News (आज समाज)शिमला। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में आई भीषण आपदा के प्रभावितों को इस बार भी वही पैकेज मिलना चाहिए, जो पिछली बरसात के दौरान प्रभावितों को मिला था। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए 7 लाख रुपए तथा भूमिहीनों को जमीन देने सहित कई अन्य बातें कही गई थी और उन पर अमल करते हुए सरकार तुरंत राहत प्रदान करे। वे सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछली बरसात में जिन आपदा प्रभावितों को 7 लाख रुपए देने की बात कही थी, उनमें से कुछ को 1 किस्त और कई लोगों को कुछ नहीं मिला।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से घोषित पैकेज में अधिकांश हिस्सा केंद्र सरकार से मिली आर्थिक मदद का था। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित सभी जगहों पर राहत और बचाव कार्य और तेज करने की आवश्यकता है, जिससे लापता लोगों को जल्दी से जल्दी तलाशा जा सके। साथ ही सभी प्रभावितों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सहयोग कर रही है और आगे भी करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से जब वे मिले तो उनके पहले शब्द ही यही थे कि हिमाचल को क्या हो गया। इस बार भी इतनी बड़ी त्रासदी चिंता का विषय है। उन्होंने हर प्रकार से प्रदेश के सहयोग का भरोसा दिया है।