शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश को ओद्योगिक विकास या प्रदेश के लिए कोई भी विशेष आर्थिक पैकेज न देने पर घोर निराशा जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने वीरवार को कहा कि उन्हें खुशी होती यदि प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की बीगड़ती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोई राहत पैकेज की घोषणा ही कर देते।
राठौर ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में केंद्र से प्रदेश को कोई भी विशेष आर्थिक सहायता आज दिन तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने खर्चे चलाने के लिये हर माह कर्ज ले रही है। अब तक यह कर्जा 50 हजार करोड़ रूपए के आस-पास हो गया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित इस इन्वेस्टर मीट के दौरान उन्हें और प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को किसी बड़े आर्थिक पैकेज या प्रदेश के विकास के लिए कोई बड़ी घोषणा करेंगे, लेकिन वह उम्मीद धरी की धरी रह गई। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा गया है कि जब भी प्रधानमंत्री किसी राज्य के दौरे पर जाते है तो वहां उस राज्य को कुछ न कुछ आर्थिक प्रोत्साहन देकर आते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लोगों को निराश किया है। राठौर ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की स्थिति कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। इन उद्योगों के विकास के लिए राहत उपायों की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट के सार्थक परिमाण तभी आ सकते हैं, जब इन्हें कोई प्रोत्साहन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से कार्यरत उद्योगों को भी राहते दी जानी चाहिए, जिससे यह भी आगे बढ़ सकें।