ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ देश की राजनीतिक वर्ग से काफी निराश हैं। ब्रिटिश मीडिया की रिर्पोट के अनुसानर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ठीक से शासन नहीं चला पाने की वजह से देश के राजनीतिक वर्ग से ‘निराश’ हैं। महारानी को पारंपरिक रूप से सार्वजनिक तौर पर राजनीतिक मामलों में तटस्थ माना जाता है, लेकिन बताया जाता है कि उन्होंने जून 2016 में ब्रेग्जिट पर जनमत संग्रह के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद एक निजी कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।