महाराष्ट्रमें कोरोना का कहर सबसेज्यादा है। वहां मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड को खोलने के आदेश तो दे दिए हैं लेकिन जिन शर्तों केसाथ दिए है वह शर्तें बॉलीवुड को मंजूर नहीं है। दरअसल राज्य सरकार और बॉलीवुड तथा टीवी का कार्यकरने वालें लोगों के बीच कुछ नियमों को लेकर खींचतान चल रही है। महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म और टीवी की शूटिंग शुरू करने के लिए जो गाइडलाइंस दी थी उसका पालन करना संभव नहीं है ऐसा पत्र फिल्म के विभिन्न सघठन के द्वारा सरकार को लिखा गया है। महारष्ट्र सरकार के नियम के मुताबिक़ ६५ साले के ऊपर के और ५ साल के निचे के बच्चे शूटिंग नहीं कर पाएंगे यानी की सरकार के मुताबिक़ बिग बी अमिताभ बच्चन और रेखा जैसे कलाकार अब शूटिंग नहीं कर पाएंगे. सरकार के इन नियमो का पालन करने से फिल्म निर्माताओं ने मना कर दिया है
महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियमो का पालन करके फिल्म की शूटिंग करने का आदेश दिया है लेकिन फिल्म प्रोडक्शन हाउस का कहना है की इन नियमो का पालन करके शूटिंग करना उनके लिए कठिन है। फिल्म के विभिन्न संघठन ने सरकार के नियमो में सुधार करने की बात की है. सरकार के नियम के मुताबिक़ ६५ साल की उम्र के लोग फिर चाहे वह निर्माता,दिग्दर्शक,केमरामेन या फिर अभिनेता ही क्यों न हो वह फिल्मो में काम नहीं कर पाएंगे. जिस पर फिल्म इंडस्ट्री ने आपत्ति जताई है सरकार एक नियम के मुताबिक़ अमिताभ बच्चन, अनुपम, खेर, मणिरत्नम, परेश रावल फिल्मो में काम नहीं कर पाएंगे. जिसे लेकर इंडस्ट्री का कहना है की इन नियमो का पालन करना मुमकिन नहीं है
सरकार के नियम के मुताबिक़ हर सेट पर शूटिंग के दौरान डॉक्टर, नर्स और एम्बुलेंस रखना जरुरी होगा. इस पर भी फिल्म इंडस्ट्री का कहना है यह मुमकिन नहीं है क्योंकि जिस तरह से मुंबई में कोविद १९ के मरीज की संख्या ाब्ध रही है मुंबई में ही डॉक्टर, नर्स और एम्बुलेंस की किल्लत शुरू हो गयी है ऐसे में हर सेट पर डॉक्टर नर्स ८ घंटे के लिए रखना संभव नहीं है साथ ही सरकारी नियमो के मुताबिक़ शूटिंग में काम कर रहे लोगो के लिए या तो सेट पर रहने की या फिर नजदीक के होटल में रहने की सुविधा की जाए इस पर भी फिल्म इंडस्ट्री का कहना है की जितने भी होटल है उसे क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है ऐसे में वह अपने लोगो को होटल में रख नहीं सकते
वही सरकार के नियम के मुताबिक़ जो रियाल फेमिली है उनका इस्तेमाल ही शूटिंग में किया अजय इस पर भी फिल्म इंडस्ट्री ने साफ़ तौर पर कहा है की यह संभव नहीं है की हर कोई अलग अलग एक्टर को मिलकार एक फेमिली वह बनाते है। सरकारी नियमो के चलते अभी तक फिल्म और टीवी की शूटिंग शुरू नहीं हुई है ऐसे में १५०० करोड़ का नुक्सान इंडस्ट्री को हो चूका है. फिल्म इंडस्ट्री ने साफ़ कह दिया है की कुछ नियमो का पालन वह नहीं कर सकते
प्रीती सोमपुरा