Disadvantages of making a bun of hair: जानिए बालों का जूड़ा बनाने के क्या नुकसान होते हैं

0
82
Disadvantages of making a bun of hair

Disadvantages of making a bun of hair: मौसम के बदलने के साथ-साथ हेयर टेक्सचर भी बदलने लगता है। ऐसे में हम अक्सर बालों को हेल्दी बनाने के लिए हेयर केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं। वहीं कामकाज मिलगे रहने के कारण हम अक्सर बालों को बांध लेते हैं और जूड़ा बना लेते हैं।

बता दें कि बालों को इस तरह से बांध लेने से इन्हें कई तरह के नुकसान भी पहुंच सकते हैं। तो आइये जानते हैं बालों का जूड़ा बनाने के नुकसान क्या हैं। साथ ही, जानेंगे बालों की देखभाल करने के टिप्स के बारे में-

जूड़ा बनाने से बढ़ सकता है हेयर फॉल

आजकल बदलते लाइफस्टाइल के कारण और बाहरी प्रदूषण के कारण बाल झड़ने लगते हैं, लेकिन ज्यादा तेज खिंचाव से बालों को बांध लेने से भी हेयर फॉल यानी बालों का गिरना अधिक बढ़ सकता है। वहीं बालों के खिंचने से सिर दर्द और स्ट्रेस भी हो सकता है।

जूड़ा बनाने से दोमुंहे हो सकते हैं बाल

सही हेयर केयर रूटीन को फॉलो न करने या सही मात्रा में पोषण न मिलने के कारण बाल दोमुंहे होने लगते हैं और डैमेज बढ़ने लगता है। वहीं जूड़ा बनाने से भी बाल मुड़ने लगते हैं और इसी कारण बाल दोमुंहे हो जाते हैं देखने में दोमुंहे बाल आपकी खूबसूरती को फीका भी कर सकते हैं।

जूड़ा बनाने से बढ़ सकता है गंजापन

वैसे तो बाल झड़ने, गंजापन आने या बालों के पतले होने के कई कारण हो सकते हैं। वहीं किसी बीमारी के कारण भी गंजापन आने लगता है बालों का जूड़ा बनाने से जड़ से बाल खिंचने लगते हैं और फ्रंट यानी आगे के तरफ से गंजापन आने लगता है। आप चाहें तो कुछ समय के लिए थोड़ा लूज हेयर बन यानी जूड़ा बना सकती हैं ताकि स्कैल्प से बालों में खिंचाव कम से कम हों।