Disability Checkup Camp in Government Hospital सरकारी अस्पताल में दिव्यांग जांच शिविर

0
671
Disability Checkup Camp in Government Hospital

Disability Checkup Camp in Government Hospital

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जिला रेडक्रॉस समिति के प्रधान अजय कुमार के मार्गदर्शन में आज जिला रेडक्रॉस समिति व रामकृष्ण दिव्यांग विद्यालय सिहमा के सहयोग से महेंद्रगढ़ सरकारी अस्पताल में निशुल्क दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

(Disability Checkup Camp in Government Hospital) इस निशुल्क दिव्यांग जांच शिविर का शुभारंभ महेंद्रगढ़ के एसडीएम दिनेश ने किया। कैंप में कुल 35 दिव्यांगजनों का माप-तोल किया गया।

लंबे समय लगाए जा रहे ऐसे कैंप

एसडीएम दिनेश ने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए रेडक्रॉस की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता रहता है।(Disability Checkup Camp in Government Hospital) इस उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों रेडक्रॉस की ओर से लगने वाले कैंपों में कृत्रिम अंगों के लिए अपना माप तोल करवाना चाहिए ताकि उनको समय पर कृत्रिम अंग मिल सके।(Disability Checkup Camp in Government Hospital) इस रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों आज कृत्रिम अंगों के लिए माप तोल किया गया है उन्हें जल्द ही कृत्रिम अंग बनवा कर वितरित कर दिए जाएंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर दिव्यांग पुनर्वास टीम के इंचार्ज महावीर प्रसाद, डॉ. एसपी सिंह, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, रामकृष्ण दिव्यांग विधालय सिहमा की प्राचार्य संयोगिता, राजकुमार व्यास व पतराम मौजूद थे।

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook