Nuh News: तावडू के वार्ड नंबर 14 में गलियों में बह रहा नालियों का गंदा पानी, वार्डवासी परेशान

0
105
Dirty water is flowing from the drains in the streets of Ward 14 of Tawadu
तावडू में सडकों पर बहता गंदा पानी।

(Nuh News) तावडू। शहर के वार्ड नंबर 14 में लेवलिंग सही न होने के कारण नालियों के लिए डाली गई पाईप लाईन ब्लाक हो गई। जिससे नालियों का गंदा पानी सडकों पर बह रहा है। गलीवासी इस बारे कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। लेकिन प्रशासन शिकायत मिलने पर औपचारिकता निभा कर समस्या का कुछ समय के लिए समाधान कर देते हैं।

लेकिन पाईप न बदले जाने के कारण लोगों को हर माह यह समस्या परेशान कर रही है। वार्डवासी मुस्ताक, शेर सिंह, गोपी चंद, प्रदीप कुमार, अंकुश शर्मा, शक्ति सिंह, अशोक कुमार, सरताज, कल्लू आदि ने बताया कि पाईप लाईन ब्लाक होने के कारण गली में हर माह यह समस्या बनी रहती है। जिस बारे प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन पाईप लाईन न बदलकर उसी को सफाई कर्मचारियों से चालू करा दिया जाता है। जो हर माह फिर ब्लाक हो जाती है। जिससे वार्डवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।