Haryana News: हरियाणा के अंबाला कैंट से अयोध्या-लखनऊ के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट

0
130
Haryana News: हरियाणा के अंबाला कैंट से अयोध्या-लखनऊ के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट
Haryana News: हरियाणा के अंबाला कैंट से अयोध्या-लखनऊ के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट

सिविल एविएशन एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने दी मंजूरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। सूबे के पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट अंबाला से अयोध्या और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकेगी। इस पर सिविल एविएशन एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने अपनी सहमति जता दी है। डोमेस्टिक एयरपोर्ट अंबाला कैंट में एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की एक ज्वाइंट मीटिंग में चर्चा हुई।

इस मीटिंग में ऊर्जा मंत्री अनिल विज, नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 फरवरी तक डोमेस्टिक एयरपोर्ट से संबंधित जो भी छोटे-मोटे कार्य बचे हैं, उन्हें करना सुनिश्चित करें। सिक्योरिटी ट्रेनिंग के तहत बैज के हिसाब से प्रशिक्षण दिलवाएं

मंगलवार को होगी बैठक

इस मौके पर सिविल एविएशन एडवाइजर डा. नरहरि सिंह बांगड ने बताया कि विमानन सेवा को शुरू करने को लेकर मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित है। वहां पर इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करके इनका निपटान किया जाएगा। एयरपोर्ट से अयोध्या, लखनऊ के अलावा अन्य शहरों के लिए सामान फ्लाइट्स भी चलाई जाएगी।

विकास एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: विज

मीटिंग में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री ने कहा कि अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट निर्माण असंभव कार्य था उसे संभव करने में बड़ा संघर्ष किया गया है। अंबाला छावनी बहुत पुराना जंक्शन है, यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र का विकास एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बैगेज स्कैनर मशीन व अन्य उपकरणों का किया निरीक्षण

अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए विभागीय अधिकारी तेजी लाए तथा इसी कार्य के तहत जल्द एमओयू साइन किया जाए ताकि तथा स्टाफ यहां तैनात किया जा सके। इससे पहले, विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नई आई बैगेज स्कैनर मशीन एवं अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा