नारनौल से चंडीगढ़ के लिए एनएच 152-डी से शुरू की गई सीधी बस सेवा का लोगों को मिल रहा भरपूर फायदा

0
527
Direct bus started from NH 152-D from Narnaul to Chandigarh

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • लोगों का समय और पैसा बच रहा
  • रोडवेज ने सभी स्टॉपेज के लिए जारी किया टाइम टेबल

हरियाणा रोडवेज द्वारा नारनौल से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152 डी से शुरू की गई सीधी बस सेवा अब आम नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। अब यात्रियों की सुविधा के लिए नारनौल से चंडीगढ़ के बीच पड़ने वाले सभी स्टॉपेज के लिए टाइम टेबल जारी किया गया है।

नेशनल हाईवे 152 डी हरियाणा के आठ जिला कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ के करीब 112 गांवों से होकर गुजर रहा है। इनके आसपास पड़ने वाले सभी नागरिकों को इन बस सेवा का फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं यात्रियों को इस रूट पर 35 रुपये कम देने के साथ ही दो घंटे समय की भी बचत हो रही है।

ये है नया शेडयूल

रोडवेज की ओर से जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार नारनौल से चंडीगढ़ के लिए सुबह 4:00 बजे 5:00, 6:40, 8:00, 10:00 तथा शाम 6:30 पर बसें चलाई गई है। इनमें सुबह 8:00 व 10:00 बजे वाली बस सेवा अब नांगल सिरोही व महेंद्रगढ़ होते हुए बुचावास से नेशनल हाईवे 152 डी पर चढ़ेगी।

वहीं वापसी में चंडीगढ़ से नारनौल के लिए दोपहर 12:00 बजे 1:00, 3:00, 4:00, 4:40 तथा शाम 6:40 पर बसें रवाना होंगी। इनमें चंडीगढ़ से शाम 4:40 बजे चलने वाली बस का आखरी स्टॉप दादरी रहेगा तथा शेष सभी बसें नारनौल पहुंचेंगी।

हाईवे से नीचे नहीं उतरेगी बस, एंट्री प्वाइंट पर खड़ी होंगी सवारी

नारनौल डिपो के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए चंडीगढ़ तक पढ़ने वाले सभी एंट्री पॉइंट पर यात्रियों को चढ़ने तथा उतरने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार चंडीगढ़ से नारनौल आते समय भी प्रत्येक एंट्री पॉइंट पर ही बस रुकेगी। उन्होंने यात्रियों से आह्वान किया कि वे इन सभी मार्ग पर एग्जिट प्वाइंट पर खड़े ना हों बल्कि एंट्री प्वाइंट पर खड़े हों। उदाहरण के लिए जिन यात्रियों को महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर बुचावास से बैठना है वे एंट्री प्वाइंट से चढ़कर हाईवे पर खड़े हो जाएं। किसी भी पॉइंट पर रोडवेज बसें हाईवे से नीचे नहीं उतरेगी। पुल क्रॉस करने के बाद एंट्री पॉइंट पर सवारियों को चढ़ने व उतरने का मौका मिलेगा।

इन स्थानों पर रुकेंगी बसें

इसमें नारनौल से चलकर महेंद्रगढ़ रेवाड़ी मार्ग, झज्जर चरखी मार्ग, कलानौर भिवानी मार्ग, रोहतक हिसार मार्ग, लाखनमाजरा महम मार्ग, रोहतक जींद मार्ग, जींद गोहाना मार्ग, पानीपत जींद मार्ग, जींद असंध मार्ग, राजोंद असंध मार्ग, कैथल करनाल मार्ग, पुंडरी करनाल मार्ग, पेहवा कुरुक्षेत्र मार्ग, अंबाला शहर, हरियाणा बॉर्डर, लालड़ू, डापर, डेराबस्सी, जीरकपुर, यूटी बॉर्डर से चंडीगढ़ आईएसबीटी पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे एलिवेटिड रेलवे टै्रक का विधिवत लोकार्पण

ये भी पढ़ें : पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में कैथल जिला के 6 लाख 20 हजार 451 मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग

Connect With Us: Twitter Facebook