इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल देर रात्रि श्री खाटू श्याम संध्या में भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर भाव विभोर होकर झूमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
रविवार को करनाल के सेक्टर 12 के ग्राउंड में आयोजित श्री खाटू श्याम संध्या का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से श्री खाटू श्याम का गुणगान किय।श्री खाटू श्याम संध्या के भव्य आयोजन में देर रात्रि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की उनके साथ मुख्य रूप से गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज तथा करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता तथा मुख्यमंत्री मीडिया प्रभारी जगमोहन आनंद मौजूद रहे।
भाव विभोर होकर झूमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
श्री खाटू श्याम संध्या में देर रात तक जहां एक और श्री खाटू श्याम के हजारों की संख्या में मौजूद भक्त भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमते नजर आए तो वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर भावविभोर होकर मंच पर झूमते नजर आए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत
आयोजन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कन्हैया मित्तल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करनाल में श्री खाटू श्याम के तोरण द्वार का निर्माण करने के लिए भी मांग की। अपने अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की इस प्रकार के धार्मिक आयोजन का होना समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस प्रकार के आयोजन में आपसी भाईचारा बढ़ता है और मनुष्य बुराइयों से ऊपर उठकर समाज के भले के लिए कार्य करता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने अभिभाषण के दौरान करनाल से श्री खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत करने की भी घोषणा की। श्री खाटू श्याम संध्या में मुख्यमंत्री द्वारा शिरकत करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी काफी हर्षोत्साहित नजर आए।
ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह
ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल