आज समाज, नई दिल्ली: Dipika Kakar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। टूरिस्टों को निशाना बनाकर किया गया यह हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय था। हमले में 28 पर्यटकों को गोली मारी गई, जिससे देशभर में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई सोशल मीडिया पर शांति, एकजुटता और पीड़ितों के लिए संवेदना जता रहा है। बॉलीवुड सितारे भी इस हमले की निंदा कर चुके हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर
लेकिन इसी बीच टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। वजह? आतंकियों के हमले के कुछ ही घंटों बाद दीपिका ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की जानकारी देते हुए “नया व्लॉग जल्द आ रहा है” जैसी लाइन भी जोड़ दी, जिसने कई लोगों को नाराज़ कर दिया।
टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बिग बॉस’ फेम दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रूहान के साथ कश्मीर घूमने गई थीं। उन्होंने अपनी ट्रिप की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए। उसी दौरान जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तो फैंस की चिंता बढ़ गई कि दीपिका और उनका परिवार सुरक्षित हैं या नहीं।
“हाय गाइज, आप सब इस बात को लेकर चिंतित थे कि हम सही हैं या नहीं। हम सब सेफ और ठीक हैं। हम आज सुबह ही कश्मीर से निकले हैं और सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं। आप सभी की चिंताओं के लिए धन्यवाद। नया व्लॉग जल्द ही आएगा।”
दीपिका की टाइमिंग और टोन पर सवाल
बस फिर क्या था, लोगों को उनकी ये स्टोरी बेहद असंवेदनशील लगी। कई यूजर्स ने दीपिका की टाइमिंग और टोन पर सवाल उठाए। दीपिका की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर गुस्से की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने लिखा: “इतने भयानक हमले के बीच इन्हें अपने व्लॉग की पड़ी है?” “लोग मर रहे हैं, और इन्हें व्लॉग प्रमोट करना है।
कोई सहानुभूति नहीं।” “आप लोग सच में कितने असंवेदनशील हैं। दो शब्द भी नहीं बोले उन मासूमों के लिए जो मारे गए।” कुछ लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे समय पर वे सोच-समझकर सार्वजनिक बयान दें।