Rewari News : (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव जलियावास में 10 दिन पहले हुए व्यापारी दिनेश कुमार हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण गांव रानौली के अलावा किशनपुरा और प्राणपुरा के ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष बढ़ गया है। सोमवार को तीनों गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर जिला सचिवालय स्थित एसपी आॅफिस पहुंचे और एसपी से मुलाकात करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मर्डर के इस मामले में अभी सिर्फ एक ही आरोपी को पकड़ पाई है। एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राणपुरा के सरपंच हरीपाल ने बताया कि आज हमने एसपी को ज्ञापन दिया है। अगर फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो वे सीएम नायब सैनी से मिलेंगे। 27 साल का एक लड़का मार दिया। आरोपियों के नाम सामने है, लेकिन पुलिस मिलीभगत करते आरोपियों को नहीं पकड़ रही है। अमित, एसपी, सुन्नी के अलावा कई नामजद है। सुन्नी ब्लॉक समिति चेयरमैन का भाई है। गांव राणौली के सरपंच नरेश कुमार ने कहा-हमे एसपी ने एक सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। पुलिस की कार्रवाई ठीक नहीं है। पुलिस राजनैतिक दबाव के चलते काम कर रही है। टिंकू चेयरमैन का भाई इस केस में पकड़ा गया है। उसका भी दवाब पुलिस पर हो सकता है। बता दें कि एक दिन पहले रविवार को इसी केस के सिलसिले में तीन गांव किशनपुरा, प्राणपुरा और राणौली के ग्रामीणों की बावल में पंचायत भी हुई। जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए एसपी से मुलाकात का निर्णय लिया गया था। रानौली के ग्रामीणों ने ये भी कहा कि अगर पुलिस दो दिन में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो फिर रोड जाम करने जैसा भी निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि गांव रानौली निवासी दिनेश कुमार (30) ने बावल रोड स्थित गांव जलियावास में कपड़े की दुकान की हुई थी। 5 जुलाई को उसका बर्थडे था। जन्मदिन के उसने अपने दोस्त पवन कुमार के लिए पास में ही मौमोज की रेहड़ी पर अपने नौकर को मोमोज लाने के लिए भेजा था। इसी दौरान जलालपुर के रहने वाले एक शख्स ने उसके नौकर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बीच बचाव के लिए मौके पर गए दिनेश के साथ भी कहासुनी हो गई थी। हालांकि जब रात को दिनेश अपने दोस्त पवन कुमार के साथ दुकान बंद कर घर जाने लगा तो कार और बाइकों पर सवार होकर आए आरोपियों ने दिनेश को गोली मार दी। गोली दिनेश की छाती में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।