आज समाज डिजिटल, Dinesh Karthik View on 3rd Test Match : इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की बड़ी हार हुई है। मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन में ही हासिल कर लिया।
तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार पर भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मैच के तीसरे दिन गेंद को बदल दिया गया था जिसकी वजह से मुकाबले का रुक पूरी तरह से बदल गया।
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा कि, ‘गेंद बदलने की वजह से काफी फर्क देखने को मिला। पिच इतनी सख्त नहीं थी जितनी उम्मीद की गई थी। गेंद को बदला गया और इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरीके से मिला।’
अश्विन ने किया अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान
दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘रविचंद्रन अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं जब उन्हें एक विकेट मिलता है तो वो 2-3 विकेट और ले लेते हैं। अश्विन ने ट्रेविस हेड को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया। उन्होंने शुरुआती 10 ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जैसे ही गेंद को बदला गया वो खुद उससे खुश नहीं लगे।’
ट्रेविस हेड की पारी को लेकर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी अच्छी तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने डिफेंस भी काफी अच्छी तरह से किया और भारतीय गेंदबाजों के ऊपर दबाव भी डाला। उन्होंने सही समय पर बाउंड्री भी जड़ी।’
बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 49* रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया की इस दौरे पर पहली जीत है। चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत
ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ
ये भी पढ़ें : Sa Vs Wi 1st Test Match Update : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 87 रन से हराया