Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइज टीम में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

0
95
Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइज टीम में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी
Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइज टीम में मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

टी-20 वर्ल्ड कप में जीतते ही महान बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी-20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल में संन्यास लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी को एक बड़ी कमान सौंप दी है। यह कमान किस खिलाड़ी को दी गई है, यह आप नीचे आराम से जान सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

भारत ने 17 साल का सूखा खत्म किया

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका पर 7 रन से जीत दर्ज कर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता, इससे पहले साल 2007 में यह खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम शुरू से ही इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी फॉर्म में नजर आई, जिसने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाने का काम किया है।

दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

हाल ही में सन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाईज टीम ने एक बड़ा ओहदा दिया है। भारतीय टीम की ओर से जानकारी साझा की गई है कि दिनेश कार्तिक को बतौर बल्लेबाजी कोच और मेंटोर टीम के साथ जोड़ने का काम किया गया है। इस साल खेले गए आईपीएल के बाद कार्तिक ने अपने संन्यास करने का ऐलान किया था।

अब तक वह टीम के साथ बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन अब वो मेंटोर और बल्लेबाज कोच की हैसियत से खेलने का काम करेंगे। आरसीबी ने उनको अपने साथ बनाए रखा है। विराट कोहली का सपना एक इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने का सपना और है, जिसे पूरा करने के लिए सभी खिलाड़ी एड़ी से चोटी तक जोर लगाते नजर आएंगे।