Muktsar News (आज समाज), मुक्तसर : लोकसभा चुनाव के बाद शिअद में शुरू हुई बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ जहां पार्टी में अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा लगातार मांगा जा रहा है। वहीं एक गुट ने सरेआम सुखबीर से अलग गुट और नेता बना लिया है। दूसरी तरफ शिअद के पुराने नेताओं का इस्तीफा देने का दौर जारी है।
ताजा मामले में गिद्दड़बाहा में डिंपी ढिल्लों द्वारा आप में जाने के एलान के बाद शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गांव बादल स्थित पैतृक निवास पर गिद्दड़बाहा हलके के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डिंपी ढिल्लों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने निजी फायदे के लिए शिअद छोड़ रहे हैं। मगर फिर भी वह उन्हें दस दिन का समय देते हैं। डिंपी ढिल्लों अगर शिअद में वापसी करते हैं तो गिद्दड़बाहा से उसकी टिकट पक्की है।
सुखबीर बादल ने कहा कि गिद्दड़बाहा से वह डिंपी ढिल्लों को ही टिकट देने वाले थे। मगर उन्हें सूचना मिल रही थी कि डिंपी ढिल्लों पिछले तीन-चार महीनों से आप नेताओं के संपर्क में हैं। वे तो अपने निजी हितों के लिए पार्टी छोड़ कर गए हैं। मनप्रीत बादल के साथ उनकी पिछले कई महीनों से बात नहीं हुई है। मनप्रीत बादल तो भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि डिंपी के लिए शिअद के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। वह जब चाहे वापसी कर सकते हैं। अगर वह दस दिन के भीतर घर वापसी करते हैं तो टिकट उन्हीं को दिया जाएगा।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…