Dimpy Ganguly Pregnant डिंपी गांगुली ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में बताया ‘उनका प्यार तीन गुना होने वाला है’

0
480
Dimpy Ganguly Pregnant
Dimpy Ganguly Pregnant

Dimpy Ganguly Pregnant

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Dimpy Ganguly Pregnant : ‘बिग बॉस 8’ की कंटेस्टेंट और राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिंपी गांगुली तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी ने साल 2015 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की। डिंपी और रोहित पहले से ही एक बेटी और बेटे की मां हैं। तीसरी बार डिंपी ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है। डिंपी ने ये खुशखबरी अपने बच्चों के साथ शेयर की है और बताया है कि उनका प्यार तीन गुना होने वाला है।

Read Also : ‘The Protocol’ 26 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हंगामा और वी मूवीज पर रिलीज होगी

डिंपी गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें काफ्तान ड्रेस पहने हुए अपने बेटे को गोद में उठाए नजर आ रही है। उनके बेबी बंप पर बेटी किस करते हुए नजर आ रही है। फोटो में डिंपी बेहद खुश नजर आ रही हैं। डिंपी ने कैप्शन में लिखा ‘मेरे लिए आज तक का सबसे संतुष्ट करने वाला प्यार का एक्सपीरिएंस मुझे मेरे बच्चों से हुआ है। वह सेल्फलेस लेकिन अपने सबसे हैप्पिएस्ट, गुस्से वाले, नींद वाले , भूख वाले समय में सिर्फ आपके बारे में सोचते हैं और आपको ईश्वर मानते हुए ये सोचते हैं कि उनकी सारी समस्याओं का हल मेरे पास है।’(Dimpy Ganguly Pregnant)

Dimpy Ganguly Pregnant
Dimpy Ganguly Pregnant

अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा ‘ये मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए, पीड़ा के क्षणों में, मुश्किल भरे समय में खुश होने की वजह देता है बिना ये सोचे हुए कि दुनिया मेरे बारे में क्या कहती है। मैं हमेशा उनकी मम्मी रहूंगी,जल्द ही ये प्यार तिगुना हो जाएगा। (Dimpy Ganguly Pregnant)

राहुल महाजन-डिंपी गांगुली की ‘स्वयंवर’ में हुई थी शादी

Dimpy Ganguly Pregnant
Dimpy Ganguly Pregnant

बता दें कि राहुल महाजन और डिंपी गांगुली की शादी एक रिएलिटी शो ‘स्वयंवर’में हुई थी। इनकी शादी खूब सुर्खियों में रही लेकिन शादी के करीब 4 महीने बाद ही मनमुटाव शुरू हो गया था। डिंपी ने राहुल पर मारपीट करने के आरोप लगाए और दोनों का डिवोर्स हो गया था। राहुल से डिवोर्स के बाद बिजनेसमैन रोहित रॉय से डिंपी ने शादी की और दोनों दुबई में खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।

Dimpy Ganguly Pregnant

READ ALSO : RRR To Release In 3D आरआरआर’ दुनिया भर में 2डी और 3डी में रिलीज होने के लिए तैयार

Read Also : रुबीना दिलैक ने कराया लाइट वेट साड़ी में फोटोशूट Rubina Dilaik Latest Saree Photoshoot

Read Also : राजकुमार राव की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘Guns and Roses’ का फर्स्ट लुक आउट

Connect With Us : Twitter Facebook