डिंपल बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष

0
565

स्पीकर केपी राणा व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर ने सौंपा नियुक्ति पत्र
दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब सरकार के सदस्य डिंपल राणा को महासभा की पंजाब इकाई का सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधानसभा के स्पीकर केपी राणा के निवास पर आयोजित बैठक में स्पीकर केपी राणा, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, युवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु सिंह चौहान, राजपूत कल्याण बोर्ड के चेयरमैन दविंद्र सिंह दर्शी, सीनियर वाइस चेयरमैन बलबीर सिंह चौहान ने डिंपल राणा को नियुक्ति पत्र सौंपकर निष्काम भाव से सगंठन की सेवा करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर केपी राणा ने डिंपल राणा की तरफ से राजपूत समाज के उत्थान के लिए पूरा जीवन व्यतीत करने की जानकारी देते हुए उम्मीद जताई की डिंपल राणा के बतौर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष कार्यकाल में महासभा के विस्तार में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सज्जन सिंह ठाकुर, रणधीर बिट्टा, रविंद्र सिंह विक्की, फतेह सिंह ठाकुर, सरजीवन सिंह, अनिल ठाकुर, राकेश मिन्हास, राजा राणा पटियाला, सोनी राणा, संत सिंह राणा, डीएस राणा, संजीव राणा व विक्रम सिंह सहित अन्य सहित अन्य भी उपस्थित रहे।