Singer Diljit Dosanjh (आज समाज डेस्क): पंजाबी सिंगर, रैपर, अभिनेता और आइकॉन बन चुके गायक दिलजीत दोसांझ के चाहने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। उनका हर लाइव शो हिट हो रहा है। आज कल वे सफलता और शोहरत की बुलंदियों को छू रहे हैं। लेकिन अपनी इस सफलता को दिलजीत ने अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया। वे आज भी पूरे विनम्र स्वभाव के साथ लोगों से मिलते हैं।
इसी का उदाहरण पिछले दिनों उनके लाइव कार्यक्रम में देखने को मिला। दरअसल दिलजीत की एक महिला प्रशंसक उनके कार्यक्रम में आई हुई थीं। जैसे ही दिलजीत को इस बात की भनक लगी उन्होंने उसे स्टेज पर बुलाया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से उसका परिचय कराते हुए कहा कि वह महिला उनके लिए भगवान के समान है। जब दिलजीत ने यह बात कही तो न केवल वह महिला प्रशंसक बल्कि सभी श्रोता खुशी से झूम उठे।
दिलजीत कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि पिछले दिनों जब उनसे एक पत्रकार ने पंजाब से उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो दिलजीत ने तुरंत कहा कि पंजाब मेरे अंदर बसता है। वह कहीं भी चले जाएं पंजाब से दूर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि उनका शरीर पंजाब की मिट्टी है और अंत में यह मिट्टी पंजाब में ही मिलेगी।
अपनी इस कामयाबी के पीछे दिलजीत अपना लंबा संघर्ष बताते हैं। बकौल दिलजीत यह कामयाबी उन्हें रातो-रात नहीं मिली। इसके लिए उन्होंने अपने जीवन के 22 साल दिए हैं। पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में खुद दिलजीत ने बताया था कि उनका पहला एलबम 2002 में रिलीज हो गया था। तभी से लेकर वे अपने संगीत और गायकी पर काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी प्रशंसकों का प्यार है जो आज उन्हें पंजाबी सिनेमा और गायकी के साथ बॉलीवुड में भी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी
यह भी पढ़ें : Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ ने फिर जीता दिल
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…