Dilip Kumar Madhubala Love Story
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Dilip Kumar Madhubala Love Story : अपने पार्टनर को प्यार जताने के लिए फरवरी को परफेक्ट महीना माना गया है। इस पूरे हफ्ते किसी ना किसी दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। कोई भी मौका हो बॉलीवुड के किस्से और कहानियों की यहां कोई कमी नहीं है।
ऐसी ही एक लव स्टोरी के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं जिनके प्यार की शुरूआत एक गुलाब के फूल के जरिए हुई थी। यह लव स्टोरी है दिलीप कुमार और मधुबाला की। इन दोनों के प्यार की कहानी का भले ही एंड अच्छा ना रहा हो लेकिन ये एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे।
पहली मुलाकात की दास्ता
1951 में दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म आई थी तराना जिसमें दोनों ने साथ काम किया था। दोनों की पहली मुलाकात इसी दौरान हुई थी और जल्दी ही वे एक दूसरे से प्यार करने लगे।
इसके बाद उन्होंने और भी 3 फिल्मों में एक साथ काम किया। मधुबाला ने अपने प्यार का इजहार दिलीप कुमार के पास एक चिट्ठी और गुलाब के जरिए किया था। मधुबाला ने खत में लिखा था,अगर आप भी मुझसे मोहब्बत करते है तो इस गुलाब को कुबूल फरमाइए। दिलीप कुमार तो पहले से ही मधुबाला को चाहते ही थे ऐसे में उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी।
दोनों की सगाई तक हो गई थी
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के जरिए मधुबाला की बहन मधुर बृजभूषण ने बताया कि वह दिलीप कुमार से तराना के सेट पर पहली बार मिली थीं। उसके बाद उन्होंने एक साथ और भी कई फिल्में जैसे संगदिल, अमर और मुगल-ए-आजम की। उनका 9 साल तक अफेयर चला। उसके बाद उन्होंने सगाई भी कर ली थी। दिलीप कुमार की बहन चुन्नी लेकर आई थीं । भाईजान पठान थे। ऐसा लगता था आपा और भाईजान एक दूसरे के लिए ही बने है।
ऐसे खत्म हो गया था उन दोनोें का रिश्ता
मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान को यह रिश्ता शुरू से पसंद नहीं था। ऐसा माना जाता है कि मधुबाला के पिता की वजह से यह रिश्ता खत्म हो गए।
हालांकि मधुर ने बताया कि ऐसा नहीं था बल्कि कोर्ट केस की वजह से दोनों मे दूरियां आ गयी थी। उस समय नया दौर नाम की एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। तब मधुबाला के पिता ने निर्देशक बीआर चोपड़ा को शूटिंग की लोकेशन बदलने की बात कही जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। दोनों के बीच हुआ मामला कोर्ट तक पहुंच गया था जहां पर दिलीप कुमार ने निर्देशक बीआर चोपड़ा का पक्ष लेकर अताउल्लाह खान को डिक्टेटर (तानाशाह) कह दिया।
दिलीप कुमार ने ऐसे किया था प्यार का इजहार
कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिलीप कुमार ने कहा कि, मैं मधुबाला से प्यार करता हूं और पूरी जिंदगी करता करूंगा। दिलीप कुमार को निर्देशक बीआर चोपड़ा का पक्ष लेते देख मधुबाला उनसे बेहद खफा हो गर्ई थीं। इस घटना के बाद से ही उन दोनों के रिश्तों मेंं उतार-चढ़ाव आने लगे। आखिरकार वे दोनों अलग हो गए। उसके बाद फिल्म मुगल-ए-आजम की शूटिंग शुरू हो गई लेकिन सेट पर दोनों एक दूसरे से बात तक भी नहीं करते थे।
Dilip Kumar Madhubala Love Story
Also Read: स्मृति शेष: अनटोल्ड लव स्टोरी आफ इंडियन बुलबुल स्वर साम्राज्ञी
Also Read: बोले- बहू नहीं बेटी लाए हैं कहकर मुंह दिखाई दी 11 लाख की कार