दिलीप कुमार आईसीयू में एडमिट सांस लेने में दिक्कत

0
350
Dilip Kumar
Dilip Kumar

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के दस दिन बाद सांस लेने में फिर से तकलीफ हुई। जिसके बाद शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 98 वर्षीय दिलीप कुमार को खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में ले जाया गया था। उनकी उम्र को देखते हुए दिलीप कुमार को अस्पताल ले जाने का फैसला किया। वह ठीक है और आईसीयू में है ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकें। दिलीप कुमार को पहले 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें इलाज के पांच दिन बाद छुट्टी दे दी गई थी। मगर एक बार फिर से दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ी है और उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। दिलीप कुमार का करियर “मुगल-ए-आजम”, “देवदास”, “नया दौर” और “राम और श्याम” जैसी हिट फिल्मों के साथ पांच दशकों तक चला। उनकी आखिरी बड़ी स्क्रीन 1998 की फिल्म “किला” थी।