संजीव कौशिक,रोहतक:
Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU : इनसो कार्यकर्ताओं ने जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का जन्मदिवस रविवार को एमडीयू में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल व जेजेपी जि़ला अध्यक्ष बलवान सुहाग की मौजूदगी में हवन यज्ञ व पौधारोपण करके मनाया।
इनसो कार्यकर्ता सुबह ही बड़ी संख्या में एमडीयू यज्ञशाला में पहुंचे और हवन यज्ञ कर अपने नेता दिग्विजय चौटाला की लम्बी उम्र की कामना की। (Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU) इसके बाद इनसो कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर अपने नेता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि दिग्विजय चौटाला इस प्रदेश के हर युवा के लिए एक भाई की तरह हैं और उन्होंने हमेशा राजनीति में युवाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज हवन यज्ञ व पौधरोपण करके अपने नेता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। (Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU) जेजेपी जि़ला अध्यक्ष बलवान सुहाग ,रोहतक हल्का अध्यक्ष व पार्षद राजेश सैनी ने कहा कि दिग्विजय चौटाला ने सदैव प्रकृति व सामाजिक कार्यों को सबसे ऊपर रखा है और आज उनके जन्मदिवस पर पौधारोपण करके इनसो कार्यकर्ताओं ने उनकी सोच को आगे बढ़ाया है।
इस अवसर पर इनसो जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, इनसो एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू ,हैल्थ विश्वविद्यालय अध्यक्ष हन्नी गुलिया ,प्रवक्ताअजय इंदोरा ,नवीन जाखर,मयंक शर्मा, अरमान, हिमांशु गहलोत,विशाल,सचिन रंगा,आयुष,समेत सैकड़ों इनसो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…