एमडीयू में हवन यज्ञ व पौधारोपण कर मनाया गया दिग्विजय चौटाला का जन्मदिवस Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU

0
795
Digvijay Chautala's Birthday Celebrate In MDU
Digvijay Chautala's Birthday Celebrate In MDU

संजीव कौशिक,रोहतक:
Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU : इनसो कार्यकर्ताओं ने जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का जन्मदिवस रविवार को एमडीयू में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल व जेजेपी जि़ला अध्यक्ष बलवान सुहाग की मौजूदगी में हवन यज्ञ व पौधारोपण करके मनाया।

Read Also : सांपला के कालीधाम में 350 बैड का करीब,10 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल Specialist Hospital In Sampla

कार्यकर्ता ने महासचिव दिग्विजय चौटाला के लिए की लम्बी उम्र की कामना (Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU)

इनसो कार्यकर्ता सुबह ही बड़ी संख्या में एमडीयू यज्ञशाला में पहुंचे और हवन यज्ञ कर अपने नेता दिग्विजय चौटाला की लम्बी उम्र की कामना की। (Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU) इसके बाद इनसो कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर अपने नेता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Digvijay Chautala's Birthday Celebrate In MDU
Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU

हवन यज्ञ व पौधरोपण करके किया उज्ज्वल भविष्य की कामना (Latest Rohtak News)

इस मौके पर इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि दिग्विजय चौटाला इस प्रदेश के हर युवा के लिए एक भाई की तरह हैं और उन्होंने हमेशा राजनीति में युवाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज हवन यज्ञ व पौधरोपण करके अपने नेता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। (Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU) जेजेपी जि़ला अध्यक्ष बलवान सुहाग ,रोहतक हल्का अध्यक्ष व पार्षद राजेश सैनी ने कहा कि दिग्विजय चौटाला ने सदैव प्रकृति व सामाजिक कार्यों को सबसे ऊपर रखा है और आज उनके जन्मदिवस पर पौधारोपण करके इनसो कार्यकर्ताओं ने उनकी सोच को आगे बढ़ाया है।

मौके पर ये रहे उपस्थित (Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU)

इस अवसर पर इनसो जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, इनसो एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू ,हैल्थ विश्वविद्यालय अध्यक्ष हन्नी गुलिया ,प्रवक्ताअजय इंदोरा ,नवीन जाखर,मयंक शर्मा, अरमान, हिमांशु गहलोत,विशाल,सचिन रंगा,आयुष,समेत सैकड़ों इनसो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read Also : क्या आप जानते हैं पुदीना हमारे शरीर के लिए कितना गुणकारी है?जानिए औषधीय गुणों से भरपूर पुदीना के बारे में Benefits Of Mint For Our Body

Read Also :  H2O वाटर पार्क मनका मनकी में हुआ बड़ा हादसा, झूला टूटने से एक स्कूली छात्र की मौत One Girls Died Due To Carousel Breakage

Connect With Us : TwitterFacebook