Aaj Samaj (आज समाज),Digvijay Chautala In Panipat, पानीपत: जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने शुक्रवार को पानीपत स्काईलार्क में पहुंच छात्रों से इनसो स्थापना दिवस व छात्र संघ चुनाव को लेकर संवाद किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 6 अगस्त को इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाले कार्यक्रम में विशाल जनसैलाब उमड़ेगा और यह स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। उन्होंने इनसो स्थापना दिवस पर छात्रों व इनसो कार्यकर्ताओं को इनसो स्थापना दिवस पर पानीपत में पहुंचने का न्योता दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के अब इंतजार की इंतहा हो गई है और सरकार को पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हैं कि छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि पांच अगस्त तक चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं हुआ तो सरकार इनसो के प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहे।
- छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करने के लिए सरकार को 5 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम
- दिग्विजय ने पानीपत में छात्रों से किया संवाद
इनसो विद्यार्थियों की हर संभव मदद करती रहेगी
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो छात्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव आगे रहती है तथा इनसो का केवल एक ही लक्ष्य है कि गरीब, किसान एवं कमेरे वर्ग के छात्र हितों की आवाज को बुलंद करना। उन्होंने कहा कि इनसो समूचे उत्तर भारत के राज्यों में अपनी मजबूत उपस्थिति साधारण परिवार के युवाओं को एक मंच दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई भी दिक्कत न आए इसके लिए इनसो विद्यार्थियों की हर संभव मदद करती रहेगी।
इनसो संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब इंतज़ार की इन्तेहा हो चुकी है और अब इसी वर्ष से हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल कर स्टूडेंट डेमोक्रेसी को प्रदेश में फिर से स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद देशभर में सभी गतिविधियां पूरी तरह बहाल हो चुकी हैं, अब छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा इसके लिए उनका छात्र संगठन इनसो किसी भी तरह के संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा।
छात्रों की हुंकार देखने को मिलेगी
इस अवसर पर छात्र संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने सभी को इनसो स्थापना दिवस का न्योता देते हुए कहा कि इस बार 6 अगस्त को हिसार में आयोजित इनसो स्थापना दिवस समारोह में छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए प्रदेश के छात्रों की हुंकार देखने को मिलेगी। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और राजेंद्र जैलदार ने शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि संगठन जो भी हमारी जिम्मेवारी लगाएगा, इनसो पानीपत की टीम उसके लिए पूरी तरह तैयार है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, जिला प्रधान सुरेंद्र धौला, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान, धर्मबीर राठी, सोहनलाल बठला, सरदार गुरचरण , युवा जिला प्रधान टीपू पौड़िया, इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल, इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार, जयदेव नौल्था, विकास चंदौली, सोमपाल मलिक, गोपाल जांगड़ा, मन्नू मान, कार्तिक जांगड़ा, रविंद्र मिन्ना, गौरव गीरी, रोहित मलिक आदि मौजूद रहे।