चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के गृहमंत्री के भाई केसाथ विवाद होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अशोक कुमार को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है। गृह मंत्री अनिल विज केभाई कपिल विज केसाथ डीआईजी का विवाद हो गया था जिसकेबाद डीआईजी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी और इसके ठीक दो दिन बाद उन्हेंसस्पेंड कर दिया गया है। डीआईजी अशोक कुमार अपने निलंबन के समय गुड़गांव के पास भोंडसी में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। बता दें कि डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ एफआईआर गृह मंत्री के भाई कपिल विज की शिकायत पर दर्ज की गई थी। कपिल विज नेडीआईजी पर हमला करने और उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को कहा था कि कपिल विज रविवार को अंबाला स्थित सरहिंद क्लब गए थे। वहां उनके किसी दोस्त के पोते की जन्मदिन पार्टी थी। इसी जगह डीआईजी भी मौजूद थे। यहां किसी बात को लेकर दोनों केबीच तीखी बहस होने लगी। बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव किया जिसके बाद मामला शांत हो गया था। शाम के समय विज ने अंबाला छावनी सदर थाने में डीआईजी के खिलाफ शिकायत करा दी। सोमवार को डीआईजी के आवेदन पर अंबाला अदालत के एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने उन्हें मंगलवार तक अंतरिम जमानत दे दी थी। अशोक कुमार के वकील सतींद्र गर्ग ने बताया कि अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 16 फरवरी तक जमानत की अवधि को बढ़ा दिया है और डीआईजी को जरूरत होने पर पुलिस जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।