20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच
(आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा ने प्रदेश के शिक्षकों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शिक्षकों को डिजिटल ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। ताकि शिक्षक स्कूल में बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ा सके। शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता पर क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षकों की ट्रेनिंग 2 बैच में होगी।
गुरुग्राम स्थित एससीईआरटी हॉल में पांच-पांच दिन की ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। जिसके तहत पहले बैच की ट्रेनिंग 20 जनवरी से 24 जनवरी तक होगी। वहीं दूसरे बैच की ट्रेनिंग 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। जिसमें शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारियों व डाइट प्राचार्यों को लिखा पत्र
इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा ने प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और डाइट प्राचार्यों को पत्र लिखा है। जिसके तहत सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जारी किए गए पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षिक प्रौद्योगिकी विंग द्वारा शिक्षकों के डिजिटल साक्षरता पर क्षमता विकास (आवासीय) का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए सभी को क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे