Digital Surgical Strike: केंद्र सरकार के निर्देश पर 200 से ज्यादा चाइनीज एप्स बैन

0
389
Digital Surgical Strike
केंद्र सरकार के निर्देश पर 200 से ज्यादा चाइनीज एप्स बैन
  • खुफिया एजेंसियों व यूपी, ओडिशा और तेलंगाना ने की थी सिफारिश
  • ब्लैकमेलिंग और यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के आरोप

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Digital Surgical Strike): केंद्र सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर एक बार फिर चाइनीज एप पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 200 से ज्यादा एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है। इन एप्स में 138 बेटिंग और 94 लोन एप शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इन एप्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मंत्रालय ने चाइनीज लिंक वाले एप्स को तत्काल व आपातकालीन आधार पर बैन व ब्लॉक करना शुरू किया है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने छह माह पहले ही 288 चाइनीज लोन एप का नजर रखनी शुरू कर दी थी। स्टोर पर उपलब्ध 94 एप्स के अलावा अन्य एप थर्ड पार्टी लिंक के जरिये काम कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, और ओडिशा जैसे राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय से इन एप्स पर कार्रवाई की सिफारिश की है थी।

इससे पहले भी लोन एप ब्लैकमेलिंग और यूजर्स की निजी जानकारी चुराने को लेकर सरकार की नजर पर हैं। ये एप बिना किसी कागजी कार्रवाई और बिना केवाईसी के लोन देने का आफर देते हैं। ऐसे में लोगों को इन एप से लोन लेना सबसे आसान और फास्ट प्रोसेस लगती है और लोग इनका शिकार हो जाते हैं। कई बार तो लोग कर्ज और ब्लैकमेल से परेशान होकर सुसाइड तक कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें – Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन

यह भी पढ़ें – NIA Action: एनआईए ने गिरफ्तार किए तीन आतंकवादी, इस जगह हमले की साजिश में थे शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.