आज समाज डिजिटल, Digital Impact Awards : डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) ने आज e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवार्ड्स 2023 के विजेताओं की घोषणा की। जूरी मेंबर्स ने जिन डिजिटल प्लेटफॉर्म को चुना है, उनमें कोविन और ई-गवर्नेंस जैसे ऐप शामिल हैं। सभी विजेताओं को नई दिल्ली में 20 जनवरी को आयोजित होने वाले E4m-DNPA डिजिटल कॉन्क्लेव और डिजिटल इम्पैक्ट अवार्ड्स कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

इनमें उपभोक्ता मामलों के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का CoWIN ऐप , वित्तीय सेवा विभाग की प्रधान मंत्री जन धन योजना, वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का GST, दिल्ली पुलिस का हिम्मत ऐप, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का CAMPA ऐप, E Gov पोर्टल और इलेक्ट्रॉनिक्स और मंत्रालय का डिजिलॉकर IT (MEITY), NCERT के तहत दीक्षा प्लेटफॉर्म, शिक्षा मंत्रालय और विभाग और महिला विकास के पोषण ट्रैकर ऐप ने DNPA द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित डिजिटल इम्पैक्ट अवार्ड जीता है।

बता दें कि डीएनपीए देश के 17 प्रमुख डिजिटल समाचार प्रकाशकों का संगठन है। इस संगठन का मुख्य कार्य डिजिटल दौर में समाचार संगठनों और बड़ी टेक कंपनियों के बीच समानता को बढ़ावा देना है।

Digital Impact Awards का मुख्य उद्देश्य

डिजिटल इम्पैक्ट अवार्ड का मुख्य उद्देश्य डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है। संगठन का मानना है कि चुने गए प्लेटफॉर्म ने नागरिकों को अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं दी हैं। इनके इस्तेमाल से लोगों का जीवन सुगम बना है। यही कारण है कि संगठन ने सरकारी ऐप्स और अन्य प्लेटफॉर्म को सम्मानित किया है।

इन कैटेगरी में हुई डिजिटल अवार्ड की घोषणा

  1. मानव संसाधन विकास और शिक्षा के लिए DIKSHA ऐप को चुना गया है।
  2. स्वास्थ्य के लिए CoWIN ऐप को चुना गया है।
  3. फाइनेंस रिफॉर्म्स के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना को चुना गया है।
  4. स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण के लिए CAMPA (ई-ग्रीन वॉच पोर्टल) को चुना गया है।
  5. व्यापार को आसान बनाने के लिए ई-गवर्नेंस पोर्टल को चुना गया है।
  6. गवर्नेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स के लिए GST पोर्टल व वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को चुना गया है।
  7. वूमेन और चाइल्ड रिफॉर्म्स के लिए Poshan व Himmat Plus ऐप को चुना गया है।
  8. जीवन को सुगम बनाने के लिए Digilocker को चुना गया है।

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook