Digambar Jain society : दिगम्बर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व का आगाज

0
140
दिगम्बर जैन समाज
दिगम्बर जैन समाज
  • मूलनायक संभवनाथ भगवान का हुआ पंचामृत महाअभिषेक

Aaj Samaj (आज समाज), Digambar Jain society, उदयपुर 19 सितम्बर :
बड़ा बाजार स्थित संभवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंगलवार से दिगम्बर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व का आगाज हुआ। मंदिर के सेठ शांतिलाल- विमल कुमार गदावत ने बताया कि पर्युषण महापर्व के अवसर पर अध्यक्ष भंवरलाल- मंजू देवी गदावत ने मूलनायक संभवनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं महाशांति धारा की गई।

जैन युवा परिषद के अध्यक्ष रविश मूण्डलिया ने बताया कि इस दौरान राजेश देवड़ा, महावीर देवड़ा, राजेश गदावत, राकेश पंचोली, रितेश, विनोद गुणावत, नितिन कोठारी, दिनेश-जयश्री गदावत सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। पूजारी नारायण पण्डित द्वारा क्षेत्रपाल मानभद्र बाबा की विशेष आंगी धराई गई।

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shwetambar Mahasabha : आयड़ तीर्थ में संवत्सरी महापर्व मनाया, की तप-तपस्या व आराधना

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook