Aaj Samaj (आज समाज),Digambar Jain Samaj,पानीपत : 19 सितंबर से दिगंबर जैन समाज के द्वारा दशलक्षण महापर्व मनाए जा रहे हैं। इसी पर्व के अंतर्गत आज रविवार, 24 सितंबर 2023 को सुगंध/धूप दशमी पर्व मनाया गया। प्रतिवर्ष जैन धर्म में भाद्रपद शुक्ल दशमी को सुगंध दशमी का पर्व मनाया जाता है। जैन अनुयायियों ने सुगंध दशमी व्रत कथा पढ़ने के साथ-साथ सभी जैन जिनालयों (मंदिरों) में 24 तीर्थंकरों तथा मां जिनवाणी के सम्मुख चंदन की धूप अग्नि पर खेई यानी धूप खेवन पर्व मनाया पानीपत में आज सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा महाआरती (ज्योत) नगर भ्रमण यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन मोहल्ला से प्रारंभ होकर गुड मंडी बाजार, श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मेन बाजार, हलवाई हट्टा, सुभाष बाजार, श्री दिगंबर जैन मंदिर व रोशन महल से होते हुए श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन मोहल्ला में संपन्न हुई श्री दिगंबर जैन मंदिर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
सुगंध दशमी व्रत का दिगंबर जैन धर्म में काफी महत्व
मेहुल जैन एडवोकेट ने बताया कि सुगंध दशमी व्रत का दिगंबर जैन धर्म में काफी महत्व है और महिलाएं हर वर्ष इस व्रत को करती हैं। धार्मिक व्रत को विधि पूर्वक करने से मनुष्य के सारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर पुण्य की प्राप्ति होती है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्तम शरीर प्राप्त होना भी इस व्रत का फल बताया गया है। श्री दिगंबर जैन पंचायत के प्रधान कुलदीप जैन ने बताया कि सुगंध दशमी के दिन सभी ने पानीपत के जैन मंदिरों में जाकर 24 तीर्थंकरों को धूप अर्पित करते है और भव्य ज्योत नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी लोग सम्मिलित हुए
सभी जैन मंदिरों में विशेष तौर पर सजाया गया
उन्होंने बताया पानीपत के सभी जैन मंदिरों में विशेष तौर पर सजाया गया है। आगामी 28 सितंबर को आनंत चौदस का भव्य उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति भव्य जल यात्रा का आयोजन किया जाएगा और 30 सितंबर को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से कुलदीप जैन, मनोज जैन, दिनेश जैन, मुकेश जैन, बिजेन्द्र जैन, टोनी जैन, दीपक जैन, कपिल जैन, सुशील जैन, अपूर्व जैन, भूपेंद्र जैन, पंकज जैन, रूलियाराम जैन, अरविंद जैन, सुनील जैन, मेहुल जैन आदि मौजूद रहे।