राकेश शर्मा,बाबैन:
डा. देवगन लिटिल चैम्प कान्वेंटस स्कूल बाबैन में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। किसी बच्चें ने मां पर कविता सुनाई तो किसी बच्चें ने गीत गाए। नौनिहालों ने भाषण के माध्यम से भी मां के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। स्कूल चेयरमैन डा. दीपक देवगन ने कहा कि माँ शब्द की परिभाषा करना मुश्किल है । उन्होंने माँ को भगवान का रूप बताया और कहा हम सभी को अपनी माँ के प्रति स्नेह व आदर भाव रखते हुए उनका ध्यान रखना चाहिए।
डा. जय श्री देवगन ने कहा कि मां का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है और मां के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा रहता है। मां ही हैं जो पग-पग पर हमें संभालती हैं और उनके स्नेह व त्याग का दूसरा उदाहरण पृथ्वी पर नहीं मिल सकता। उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। ऐसे व्यक्तित्व के लिए तो एक दिन क्या पूरा जीवन भी कम है। इस अवसर पर बच्चों ने डा. जय श्री देवगन को सीनियर माँ का दर्जा देते हुए एक भावात्मक समूहगान भी प्रस्तुत किया|
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself