Barnala Bypoll : बरनाला उपचुनाव टिकट को लेकर आप में मतभेद

0
126
बरनाला उपचुनाव टिकट को लेकर आप में मतभेद
बरनाला उपचुनाव टिकट को लेकर आप में मतभेद

मुख्यमंत्री भगवंत मान व सांसद मीत हेयर में दिख रही तल्खी

Barnala Bypoll (आज समाज)बरनाला: विधानसभा क्षेत्र बरनाला में उपचुनाव होने जा रहा है क्योंकि जहां से कैबिनट मंत्री रहे मीत हेयर को गत लोकसभा चुनाव में लोकसभा संगरूर से आप की टिकट देकर उतार दिया था और वह भारी मार्जन से जीत कर सांसद बन गए हैं, जिस कारण बरनाला सीट खाली हो गई है और अब बरनाला विधानसभा सीट पर जल्दी उपचुनाव होने जा रहे है, जिसके लिए बरनाला उपचुनाव लड़ने वाले आम आदमी पाटी के नेताओ ने आप की टिकट के लिए सरगर्मीयां शुरू कर दी है।

बरनाला उपचुनाव सीट पर आप की टिकट से मुखयमंत्री भगवंत मान की और से कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए धूरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को उभारा जा रहा है, जबकि सांसद मीत हेयर नही चाहते की उनके बरनाला विधानसभा क्षेत्र पर कोई बाहरी व्यक्ति काबज हो, इसलिए वह अपने ग्रुप में से किसी एक को टिकट देने की वकालत कर रहे हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरदीप सिंह वाठ, आप नेत हरिंदर सिंह ग्रेवाल, मीत हेयर अपने ओएसडी हसनप्रीत भारदवाज, अपने पीए रोहित शर्मा, इशइंदर सिंह जंडू, राजीव कुमार लूवी इत्यादि में से किसी एक के लिए टिकट मांग रहे हैं।

बरनाला में दिखाई दिए मतभेद

उधर मुखयमंत्री भगवंत मान व सांसद मीत हेयर के बीच में गत 17 अगस्त को बरनाला में भगवंत मान के राखी सबंधी रखे राज्यस्तरीय प्रोग्राम में बरनाला उपचुनाव की टिकट को लेकर भगवंत मान व सांसद मीत हेयर में मतभेद उभरके सामने आए। पूर्व विधायक व आप नेता दलवीर गोल्डी के सूत्रों अनुसार भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने गत लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक गोल्डी को कांग्रेस छोडकर आप में शामिल करने से पहले गोल्डी से यह वायदा किया था कि मीत हेयर के लोकसभा चुनाव जीतने पर जब बरनाला सीट खाली हो जाएगी तो उपचुनाव की टिकट दलवीर गोल्डी को दी जाएगी, इस शर्त पर दलवीर गोल्डी को कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया था।