Diesel and petrol prices hike in India: भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम में आया उछाल

0
312

नई दिल्ली।सऊदी अरामको के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले हुए थे। इसके बाद कच्चे तेल के दामों में उछाल आया है। भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 साल बाद कच्चे तेल के दाम में एक दिन में इतना बड़ा उछाल आया है। बाजार अंत में 15 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय बाजार थोड़ा नीचे चल रहा था लेकिन हमलों के जवाब में सैनिक कार्रवाई की आशंकाओं के चलते बाजार में अनिश्चितता का वातावरण बना हुआ है। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 14 पैसे बढ़ कर 72.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे तेज हो कर 65.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश के सरकारी तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था जिसके बाद इनके दाम में करीब ढ़ाई रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई थी। अंतरराट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कारोबार के दौरान सोमवार को 20 प्रतिशत के भारी उछाल के बाद भारत में सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल डीजल के दाम में यह वृद्धि की है।