Didi went without fulfilling her promise to us-Smriti Irani: हमसे किया वादा पूरा किए बिना ही चली गर्इं दीदी-स्मृति ईरानी

0
280

नई दिल्ली। सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोकाकुल है। उनकी अंतिम विदाई और अंतिम दर्शन के लिए लोग भाजपा के कार्यालय में पहुंच रहे हैं। यहां से तीन बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरु होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शोक व्यक्त किया और कहा कि अपना जीवन महिला उत्थान के लिए समर्पित करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सुषमा स्वराज के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि दीदी ने हमसे किया वादा पूरा किए बिना ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुषमा स्वराज को ‘दीदी कहते हुए ईरानी ने उनके अचानक निधन पर शोक जताया। ईरानी ने लिखा असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया। आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूं। एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करें तो वह दीदी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उस घटना का जिक्र किया जब स्वराज ने अपनी बेटी बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्तरां चुनें जहां वे तीनों के खाने पर जा सकें। उन्होंने ट्वीट किया कि आपने बांसुरी को हमारे लिए एक रेस्तरां चुनने को कहा था, ताकि हम जीत का जश्न मना सकें। आप हम दोनों से किया वादा पूरा किए बिना ही चली गईं।